Saturday, 8 December 2018

#बज़्म

आइना रख के आसमान कुचलने निकले
लोगों मेरी हस्ती करने बदनाम निकले

जिनका चेहरा भी देख आइना टूट जाए
दूसरे की उम्र पर करने सवाल निकले

ज़हर जैसे है जिनकी वाणी का असर
दूसरों पर उँगली करने सारे बेईमान निकले

ख़ुद की औरतों की हिफ़ाज़त नही होती
दूसरों को ऊँगली करने चूड़ीदार निकले

No comments:

Post a Comment